वीडियो: …जब महिलाओं के साथ थिरके राहुल गांधी
झारखंड में राहुल गांधी स्थानीय रंग में नजर आए। राहुल ने वहां महिलाओं के साथ परंपरागत डांस किया। इस दौरान उनके साथ कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को झारखंड के चुनावी दौरे पर रहे। अध्यक्ष के तौर पर ये उनका पहला झारखंड दौरा है। रांची पहुंचने पर राहुल गांधी का कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने स्वागत किया। यहां राहुल गांधी स्थानीय रंग में रंगे नजर आए। यहां स्थानीय आदिवासी महिलाओं के साथ उन्होंने डांस किया। यहां रांची में उन्होंने ‘परिवर्तन उलगुलान’ रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करने से पहले राहुल ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
Congress President @RahulGandhi arrives at his public rally to thunderous applause & tons of love from the people of Jharkhand. #ParivartanUlgulanRally pic.twitter.com/sJx0kPvgCS
— Congress (@INCIndia) March 2, 2019
रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंडियन एयरफोर्स देश की रक्षा करती है, लेकिन मोदी सरकार ने सेना से 30 हजार करोड़ रुपये छीन लिया। मोराबादी ग्राउंड में लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि राफेल सौदे में बड़ा घोटाला हुआ है और अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपये डाल दिए गए हैं।
पिछले दिनों में वायुसेना ने हिंदुस्तान की रक्षा की, उसी वायुसेना से चौकीदार ने 30,000 करोड़ रुपये चोरी करके अनिल अंबानी को दिये। ये पूरा देश जानता है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #ParivartanUlgulanRally pic.twitter.com/a0NL9MUgou
— Congress (@INCIndia) March 2, 2019
When I speak of Chowkidar, everyone knows that I'm speaking of Narendra Modi. This Chowkidar hasn't just stolen from IAF in Rafale deal, but also from Aadivasis, farmers and labourers: Congress President @RahulGandhi#ParivartanUlgulanRally pic.twitter.com/dMBAFDZF6v
— Congress (@INCIndia) March 2, 2019
किसानों की कर्जमाफी को लेकर भी कांग्रेस अध्यक्ष मोदी सरकार पर बरसे। राहुल ने कहा ‘पीएम मोदी ने उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख रुपये का कर्जमाफ कर दिया, लेकिन छात्रों किसानों और दुकानदारों को कुछ नहीं दिया।’ कांग्रेस ने झारखंड के लोगों से वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो लोगों को न्यूनतम आमदनी की गारंटी देंगे। बीजेपी के खिलाफ लोगों को एकजुट करने के लिए कांग्रेस ने इस रैली में कई नेताओं को आमंत्रित किया था।
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses #ParivartanUlgulanRally in Ranchi, Jharkhand. https://t.co/k20rFjaWJM
— Congress (@INCIndia) March 2, 2019