IndiaNews

राहुल बोले, देश को लूटने वालों को पीएम मोदी ने भागने दिया, भ्रष्टाचार पर प्रहार की कर रहे हैं बात

दशकों तक कांग्रेस शासन के दौरान देश का विकास नहीं होने के पीएम मोदी के आरोप पर राहुल गांधी ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये उन सभी लोगों का अपमान है, जिन्होंने राष्ट्र का निर्माण किया।

राहुल गांधी ने राजस्थान में एक चुनावी जनसभा में कहा, “मोदी जी का कहना है कि उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले भारत सो रहा था। यह उन सभी भारतीयों का अपमान है, जिन्होंने इस राष्ट्र का निर्माण किया।” उन्होंने कहा कि मोदी पहले अक्सर नौकरियों के सृजन और भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने की बात किया करते थे लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद वह सब भूल गए।

उन्होंने कहा, “मोदी अक्सर कहते थे कि मुझे प्रधानमंत्री मत बनाइए, मुझे देश का चौकीदार बनाइए। प्रधानमंत्री बनने के पहले वह अक्सर नौकरियों के सृजन, किसानों के लिए दाम की बात करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद वह सब कुछ भूल गए।”

राहुल ने कहा कि राजस्थान में जिन युवाओं से उन्होंने बात की, वे सभी बेरोजगार थे। किसानों ने उनके उत्पाद के सही दाम नहीं मिलने की शिकायत की। राहुल ने काले धन के मुद्दे को लेकर मोदी के खिलाफ हमला बोला और संकेत दिया कि मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने व्यापारी विजय माल्या की बैंकों से भारी ऋण लेकर उसे चुकाने में विफल रहने पर भारत से भागने में उसकी मदद की।

उन्होंने कहा, “उन्होंने आपसे कहा था यह (नोटबंदी) काले धन के खिलाफ लड़ाई है, लेकिन हुआ ये कि उनके धनाढ्य मित्रों ने अरबों रुपये की काली कमाई को सफेद में बदल दिया। कुछ महीनों बाद नीरव मोदी 35 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर भाग गया। एक अकेला शख्स मनरेगा का पूरे एक साल का बजट लेकर फरार हो गया।”

उन्होंने कहा, “देश से भागने से पहले माल्या ने जेटली से मुलाकात की थी और जेटली ने उसे भागने दिया। यह है मोदी की काले धन के खिलाफ लड़ाई।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *