IndiaNewsराजस्थान

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदनलाल सैनी का निधन

राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में उन्होंने आखिरी सांस ली। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी।

मदनलाल सैनी के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया है। मदनलाल सैनी के निधन के चलते मंगलवार को राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी। एम्स में इलाज के दौरान राजस्थान बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे भी उनसे मिलने पहुंची थीं।

मदनलाल सैनी को जून 2018 में राजस्थान बीजेपी का अध्यक्ष चुना गया था। उनके अध्यक्ष बनने को लेकर काफी दिनो तक माथापच्ची चली थी। दरअसल वसुंधरा राजे सैनी की जगह गजेंद्र सिंह को राजस्थान बीजेपी का अध्‍यक्ष बनाने चाहती थीं।

मदनलाल सैनी का राजनीतिक सफर?

सैनी जनसंघ के समय से राजनीति में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने ने उदयपुरवाटी से 1990 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। 1991 में वो एक साल तक झुंझुनूं में पार्टी अध्यक्ष रहे। ओमप्रकाश माथुर के कार्यकाल के दौरान मदनलाल सैनी प्रदेश महामंत्री भी रहे। सैनी बीजेपी की अनुशासन समिति का काम भी सैनी संभाल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *