IndiaIndia NewsNews

आतंकवाद को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह का ये ऑफर कुबूल करेगा पाकिस्तान ?

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कहना चाहता हूं कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद से अकेले नहीं लड़ पा रहा तो वो भारत से मदद मांग सकता है।

खुद के पैदा किये आतंकवाद के जाल में फंसे पाकिस्तान को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा ऑफर दिया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ पा रहा है तो भारत से मदद मांग सकता है। चुनाव प्रचार को लेकर राजनाथ सिंह राजस्थान में हैं। वहीं पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने ने ये बात कही। गृहमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान भारत में कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ। आतंकवाद में कमी आई है और यह जम्मू-कश्मीर तक सीमित रह गया है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कहना चाहता हूं कि अगर अफगानिस्तान में तालिबान और आतंक के खिलाफ अमेरिका की मदद से पाकिस्तान में लड़ाई लड़ सकता है, तो आतंकवाद से अकेले ना लड़ पाने की हालत में वो भारत से मदद मांग सकता है। इसके साथ ही गृहमंत्री ने कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसमें कोई विवाद नहीं है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान आतंकवाद का प्रायोजक है। पिछले चार सालों में आतंकवाद और नक्सलवाद से जुड़ी घटनाओं में कमी आई  है। आतंकवाद केवल कश्मीर तक सीमित रह गया है और वहां पर भी हालात में सुधार रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव सफलतापूर्वक कराए गए।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान ऐसा वक्त में आया है जब करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला को लेकर दोनों मुल्कों के बीच बयानबाजी चल रही है। कॉरिडोर को लेकर जहां पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि इमरान खान की गुगली पर भारत ने दो मंत्रियों को करतारपुर भेजा। इसका जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत उनकी गुगली में नहीं फंसा है, बल्कि हमारे दो मंत्री इसलिए वहां गए ताकि प्रार्थना कर सकें। साथ ही विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान से बात तभी संभव है जब वो आतंकवाद पर लगाम लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *