राम जन्मभूमि-बाबरी मामले की सुनवाई एक बार फिर टली, अब इस तारीख को होगी अगली सुनवाई
अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई टल गई है। बेंच पर मुस्लिम पक्ष के वकील ने सवाल उठाए हैं।
सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक, 29 जनवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि आज मामले की सुनवाई नहीं होनी है, बल्कि सुनवाई की तारीख तय की जानी है जो तय की गई।
#AyodhyaHearing: Supreme Court registry will need to give a report on by when will all documents be translated and the case be ready for hearing. https://t.co/0Ku0MNnwS2
— ANI (@ANI) January 10, 2019
वहीं पांच जजों की पीठ में जस्टिस यूयू ललित ने खुद को अलग कर लिया है। अब वे बेंच में शामिल नहीं होंगे। ऐसे में अब नई बेंच का गठन किया जाएगा। कोर्ट में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने कहा कि 5 जजों की संविधान पीठ में जस्टिस यूयू ललित भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यूयू ललित 1994 में कल्याण सिंह की ओर से कोर्ट में पेश हुए थे। वकील राजीव धवन के आपत्ति जताने के बाद जस्टिस यूयू ललित ने खेद जताया और बेंच से खुद को अलग कर लिया। वहीं यूपी सरकार के वकील हरीश साल्वे ने कहा कि जस्टिस यूयू ललित के पीठ में शामिल होने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 30 सितंबर, 2010 को इस मामले में फैसला दिया था। हाई कोर्ट ने फैसले में विवादित स्थल को तीन हिस्सों में राम लला, निर्मोही अखाड़ा और मुस्लिम मुद्दई में बांट दिया था। हालांकि हाई कोर्ट के इस फैसले से कोई भी पक्ष संतुष्ट नहीं दिखा, जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। तभी सुप्रीम कोर्ट में यह मामला लंबित है।