ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों की खैर नहीं, अब कैमरे से कटेगा चालान !
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अगस्त 2019 तक राजधानी में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की तैयारी कर रही है। इस सिस्टम के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में थ्री डी रडार तकनीक से लैस कैमरों को इंस्टाल किया जाएगा।
वैसे तो हर देश की तरह अपने यहां भी ट्रैफिक रूल्स हैं और उसी तहत लोगों को गाड़ियां चलानी होती है। लेकिन राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में ट्रैफिक रूल्स तोड़ना आम बात है, खास कर रेड लाइट क्रॉस करना। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्ती करते हुए दिल्ली पुलिस अब ऐसी तैयारी कर रही है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान सीधा आपके मोबाइल पर पहुंचेगा। दरअसल विदेशों की तरह अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अगस्त 2019 तक राजधानी में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की तैयारी कर रही है। इस सिस्टम के तहत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में थ्री डी रडार तकनीक से लैस कैमरों को इंस्टाल किया जाएगा। शुरुआत में दिल्ली पुलिस ऐसे करीब 96 कैमरे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगाएगी। आप जैसे ही ट्रैफिक नियम को तोड़ेंगे ये कैमरे आपको पकड़ लेंगे और चालान सीधा आपके मोबाइल पर पहुंचेगा।
इसके साथ ही दिल्ली पुलिस गेन्ट्री माउंटेड रडार बेस्ड ओवर स्पीड डिटेक्शन सिस्टम 100 जगहों पर लगाएगी। ये ऐसे सिस्टम हैं जिनमे लगे कैमरे एक साथ कई गाड़ियों की स्पीड डिटेक्ट कर सकतें हैं। ये ओवरस्पीड से चलने वाले वाहनों का चालान अपने आप काटकर सीधा मोबाइल में SMS के जरिये भेज दिया जाएगाॉ। ये कैमरे रात में भी काम करेंगे। बताया जा रहा है कि ये प्रोजेक्ट 27 करोड़ का है जो जुलाई 2019 में शुरू करने की तैयारी है।
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगस्त 2019 से ट्रैफिक पुलिस भी मॉडर्न हो जाएगी और ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह से तकनीक पर आधारित हो जाएगा। दिल्ली के बाद दूसरे शहरों में इस तरह के सिस्टम पर इंट्रोड्यूस किया जा सकता है।