RBI का बड़ा ऐलान, बैंकों से कर्ज लेना हुआ सस्ता
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गुरुवार को अपनी नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है। RBI ने रेपो और रिवर्स रेपो रेट में कटौती की है। रेपो और रिवर्स रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है।
आरबीआई ने रेपो रेट को 6.0% से घटाकर 5.75% कर दिया है। वहीं, रिवर्स रेपो रेट को 5.75% से घटाकर 5.50% कर दिया गया है। ये लगातार तीसरी बार है जब आबीआई ने ब्याज दर घटाई है।
RBI cuts repo rate by 25 basis points, now at 5.75% from 6%. Reverse repo rate and bank rate adjusted at 5.50 and 6.0 per cent respectively. pic.twitter.com/greB9paac3
— ANI (@ANI) June 6, 2019
रेपो रेट में कटौती से आपको फायदा होगा। दरअसल, इसमें कटौती से बैंकों के धन की लागत कम होगी और वह आगे अपने दिनों में ग्राहकों को सस्ता कर्ज दे पायेंगे। अब आने वाले दिनों में होम लोन के अलावा कार लोन साथ ही दूसरे तरह के लोन सस्ते हो सकते हैं। इसके साथ ही आपके मौजूदा लोन की EMI भी कम हो सकती है।
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019- 20 के लिये आर्थिक वृद्धि का अनुमान 7.2 फीसदी से घटाकर 7.0 फीसदी कर दिया है। आरबीआई की बैठक में महंगाई दर पहली छमाही में 3-3.1% के बीच रहने का अनुमान है। जबकि दूसरी छमाही में 3.4-3.7% होने की संभावना जताई गई है।
Inflation outlook at 3.0%-3.1% in first half of 2019-20 and 3.4%-3.7% in second half of the year. https://t.co/2UqHRNDFIs
— ANI (@ANI) June 6, 2019
NEFT और RTGS पर बड़ा ऐलान
RBI ने NEFT और RTGS पर लगने वाले सर चार्ज को भी खत्म कर दिया है। आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि इसका फायदा वो ग्राहकों को दें। इसके साथ ही आबीआई ने ऐलान किया है कि एटीएम इंटरचेंज चार्ज यानि एक बैंक का एटीएम दूसरे बैंक के एटीएम में इस्तेमाल को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी। इसमें एटीएम चार्ज फीस को लेकर फैसला किया जाएगा। इस कमेटी को दो महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।
RBI has been decided to set up a Committee involving all stakeholders, under the chairmanship of CEO Indian Banks’ Association (IBA), to examine the entire gamut of ATM charges and fees. Committee to submit its recommendations within two months of its first meeting. pic.twitter.com/C91rvikT3P
— ANI (@ANI) June 6, 2019