IndiaNews

बेगूसराय: तेजस्वी की सभा में मोबाइल-नगदी उड़ा ले गए पॉकेटमार, पकड़ना था चोरों को, पीड़ित को थाने ले गई पुलिस

बिहार में बेगूसराय के लोहियानगर के आईटीआई मैदान पर पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के प्रत्याशी तनवीर हसन के समर्थन में सोमवार को जनसभा को संबोधित किया।

रैली के दौरान पॉकेटमारों का आतंक देखने को मिला। तेजस्वी यादव सभा को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान पॉकेटमारों ने कई लोगों के मोबाइस और पर्स पर हाथ साफ कर दिया। मोबाइल के साथ पॉकेटमार हजारों रुपये उड़ाकर फरार हो गए।

हैरानी की बात ये है कि जब पॉकेट मारे जाने की शिकायत वीरपुर थाना क्षेत्र के निवासी रामप्रकाश महतो के पुत्र सिंटू कुमार ने पुलिस से की तो पुलिस ने उल्टे उसकी पिटाई कर दी। यही नहीं पुलिस पीड़ित को ही पूछताछ के लिए थाने लेकर चली गई। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस मामले में जब न्यूज़ नुक्कड़ ने पुलिस से बात करनी चाही तो पुलिस ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

Begusari Pidit
                               इसी युवक को थाने लेकर पुलिस गई है

जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश और संविधान बीजेपी के हाथों में सुरक्षित नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव देश, संविधान और लालू यादव को इंसाफ दिलाने का है। उन्होंने जनता से अपील की कि एकजुट होकर महागठबंधन के पक्ष में वोट दें।

तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी, लालू यादव से भयभीत हैं, यही वजह है कि लालू यादव को साजिश के तहत जेल में डाल दिया गया। आरजेडी नेता ने कहा कि मोदी जी जैसे लोगों को पता होना चाहिए कि लालू यादव शेर हैं, वो किसी गीदड़ भभकी से नहीं डरते हैं। तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए राज्य के सीएम नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि पलटू चाचा भ्रष्टाचार के पितामह हैं। कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन बीजेपी से नहीं हाथ मिलाएंगे और आखिर में बीजेपी से जा मिले।

                            (बेगूसराय से अजय कुमार शास्त्री की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *