IndiaIndia NewsNews

2019 के लिए BJP का ‘संकल्प पत्र’, लेकिन 2014 के वादों को अब तक नहीं किया पूरा

2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। पार्टी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है। आजादी के 75 साल पूरे होने पर इस बार मैनिफेस्टो में बीजेपी ने आम लोगों से 75 वादे किये हैं।

सत्ताधारी पार्टी की तरफ से कहा गया कि घोषणा पत्र को छह करोड़ लोगों की मदद से तैयार किया गया। इसे ‘संकल्पित भारत, सशक्त भारत’ नाम दिया गया है। मेनिफेस्टो जारी करते हुए पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह पार्टी के कई बड़े नेता और केंद्रीय मंत्री मौजूद थे।

प्रमुख चुनावी वादे

घोषणा पत्र में पार्टी ने सभी वर्गों को कुछ ना कुछ देने का वादा किया है। अपने मेनिफेस्टो में पार्टी ने छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल के बाद पेंशन देने का वादा किया है। इसके साथ ही पार्टी ने वादा किया है कि किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड पर एक लाख तक का जो लोन मिलता था, उस पर अगले पांच साल के लिए कोई ब्याज नहीं देना होगा। अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने राष्ट्रवाद के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है। 2022 आते-आते किसानों की आय दोगुनी करने की बात भी कही गई है।

घोषणा पत्र में कहा गया है कि आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी थी, है और जब तक यह खत्म नहीं होगा, तब तक यह रहेगी। सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी। नागरिकता संसोधन बिल पर भी घोषणा पत्र में जोर दिया गया है। कहा गया है कि संसद के दोनों सदनों से बिल को पास कराएंगे और उसे लागू करवाएंगे। घोषणा पत्र में ये भी वादा किया गया है कि देश साल 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और वर्ष 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा। इसके साथ ही घोषणा पत्र में राम मंदिर निर्माण का भी जिक्र किया गया है।

2014 के वो वादे जो अब तक अधूरे हैं

कांग्रेस ने बेजेपी के मेनिफेस्टो पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी के 2014 के घोषणा पत्र के उन 11 वादों को गिनाया जिसे मोदी सरकार ने आज तक पूरा नहीं किया। सुरजेवाला ने कहा बीजेपी ने 2014 में हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था इस हिसाब से 10 साल में 10 करोड़ लोगों को नौकरियां मिलनी चाहिए थे, लेकिन हुआ इसका उल्टा 4 करोड़ 70 लाख नौकरियां चली गईं।

सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी ने पिछली बार किसानों को लागत पर 50 फीसदी मुनाफा देने का वादा किया था। ये वादा आज तक पूरा नहीं हो पाया और इस बार फिर किसान की आय डबल करने का वादा कर डाला। कांग्रेस के मुताबिक 2014 में बीजेपी ने सरकार बनने के  100 दिन के अंदर 80 लाख करोड़ का कालाधन वापस लाने का वादा किया था। जो पूरा नहीं हुआ। इसके साथ ही हर देशवासी के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने का वादा भी अधूरा है।

सुरजेवाला ने कहा कि 2014 में बीजेपी ने देश को आर्थिक शक्ति बनाने का वादा किया था, देश आर्थिक महाशक्ति तो बना नहीं उल्टा सरकार ने देश को कर्ज में डुबो दिया। सुरजेवाला के मुताबिक मोदी सरकार ने 5 साल में 27 लाख 12 हजार 940 करोड़ का कर्ज लिया है। इसके साथ ही बीजेपी ने 100 स्मार्ट सिटी बनाने का वादा भी पूरा नहीं किया है। पिछले 5 साल में स्मार्ट सिटी पर केवल 7 फीसदी पैसा खर्च हो पाया है।

सुरजेवाला ने इसके अलावा भी कई ऐसे वादे गिनाए जिसे मोदी सरकार ने पूरा नहीं किया। जिसमें रक्षा बजट बढ़ा कर सेना को मजबूत करना। डॉलर के मुकाबले रुपये को मजबूत करना। पेट्रोल के दाम घटाने, दलितों को न्याय दिलावाने, बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ को लेकर किया गया वादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *