IndiaNews

डॉलर के मुकाबले रुपये में 6 सालों में सबसे बड़ी गिरावट

डॉलर के मुकाबले रुपया और कमजोर हो गया है। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये 113 पैसे टूटकर 5 महीने के नचले स्तर पर पहुंच गया और 70.73 पर बंद हुए।

सोमवार की गिरावट अगस्त 2013 के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। कारोबारियों के मुताबिक रुपये गिरने की तीन मुख्य वजह है। पहली अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंका, दूसरी डॉलर के मुकाबले चीन की करंसी युआन के 11 साल का निचले स्तर पर पहुंचना और तीसरा कश्मीर के मुद्दे पर अनिश्चितता की वजह से रुपए में गिरावट।

कारोबारियों का कहना है कि छोटी अवधि में RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजों पर नजर रहेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बुधवार को बैठक के फैसलों का ऐलान करेगा। एक्सप्ट की माने तो आरबीआई रेपो रेट में 0.25% कटौती कर सकता है और एकोमोडेटिव नजरिया बरकरार रख सकता है। इससे रुपए को थोड़ा सहारा मिलेगा। आपको बता दें कि रुपये में लगातार गिरावट का ये तीसरा सत्र है। इस दौरान रुपया 194 पैसे कमजोर हो चुका है।

https://atomic-temporary-148813421.wpcomstaging.com/india-news/this-is-how-modi-govt-succeeded-to-revoke-article-370-from-jammu-and-kashmir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *