IndiaNews

वीडियो: BJP नेता शत्रुघ्न का चुनावों में मिली हार पर मोदी-शाह पर हमला, बोले- तय करें पप्पू कौन है और फेकू कौन?

शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी को विधानसभा चुनावों में मिली हार को लेकर अपनी ही पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह समेत पार्टी के प्रवक्ताओं को जमकर लताड़ा है।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी के नेताओं का पार्टी का बचाव करने नौ दीये तेल जल रहे हैं। आलम ये है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मीडिया के सवालों से कतरा रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। शॉटगन से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। पांच राज्यों में बीजेपी को मिली हार पर पार्टी के प्रवक्ताओं, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्री को सिन्हा ने आड़े हाथों लिया लिया।

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “बौखलाए लोग हैं, फ्रस्टेटेड लोग हैं। कहां गए हमारे जो प्रवक्ता थे, अधिवक्ता थे, वक्ता थे। कहां है दिखाई तो पड़ नहीं रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा एक साल पहले हुई थी। एक साल के अंदर में अगर ऐसा रिजल्ट आया है, जबरदस्त क्रांतिकारी रिजल्ट आया है। सारी दुनिया उनकी बात कर रही है, क्या ऐसे आदमी को सलाम करेंगे या नहीं करेंगे। हमारे बिहार यूपी में एक अच्छी कहावत है कि ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को, गाली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को।”

इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, “ये लोग बहुत कहते रहे कि पप्पू हैं…पप्पू हैं…तो वो कर के दिखा दिए। अब आप खुद ही फैसला कीजिए कि पप्पू कौन है और फेकू कैन है?”

ये कोई पहली बार नहीं है जब शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा। इससे पहले भी वो कई बार पीएम मोदी और बीजेपी पर सीधा हमला बोल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *