IndiaIndia NewsNews

जन्मदिन पर ये बड़ी गलती कर ट्रोल हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रोल हो रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर चेतन चौहान ने उन्हें बधाई दी, लेकिन संबित पात्रा ने गलती से चेतन भगत को धन्यवाद दे दिया।

टीवी चैनल्स पर डिबेट के दौरान अपनी तीखी प्रतिक्रियाओं के लिए मशहूर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा अक्सर अपनी प्रतिक्रियाों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं। एक बार फिर सोशल मीडिया पर वो ट्रोल हो रहे हैं। लेकिन इस बार अपनी प्रतिक्रियाओं को लेकर नहीं बल्कि धन्यवाद देकर। दरअसल 13 दिसंबर को उनका जन्मदिन था। इस दिन सोशल मीडिया पर लोगों से बधाई मिलने के बाद संबित पात्रा सभी को धन्यवाद दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने चेतन चौहान की जगह गलती से चेतन भगत को धन्यवाद दे दिया।

पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने भी उन्हें सोशल साइट पर जन्मदिन की शुभकामना दी। उन्होंने लिखा, ”बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री संबित पात्रा जी को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान आपको एक लंबा और स्वस्थ जीवन दे।” जन्मदिन की बधाई को स्वीकार करते हुए संबित पात्रा ने ट्विटर पर लेखक चेतन भगत को टैग करते हुए लिखा, ”धन्यवाद श्री चेतन भगत जी।”

संबित पात्रा को अपनी गलती सुधारने में करीब 2 घंटे का वक्त लगा गया। तब तक उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा कि 3 राज्यों में हार के बाद संबित पात्रा की भी बुद्धि खराब हो गई है। संबित पात्रा यूपी के सीएम योगी अादित्यनाथ के शहरों के नाम बदलने से प्रभावित हो गए हैं।

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में संबित पात्रा बीजेपी के कद्दावर प्रवक्ता के तौर पर उभरे हैं। बड़ी शिद्दत से वो अपनी पार्टी का पक्ष रखते नजर आते हैं। कई बार वो टीवी चैनल्स पर पार्टी का पक्ष रखते हुए हद भी पार कर जाते हैं इसकी वजह से उन्हें और पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *