लो जी सिक्किम वालों के आ गए ‘अच्छे’ दिन, आपके आए क्या?
सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना की शुरुआत की है।
आपको अच्छे दिन भले ही ना आए हों, लेकिन सिक्किम के लोगों के अच्छे दिन आ गए हैं। प्रदेश के हर परिवार के एक सदस्य को जल्द ही नौकरी मिलेगी। सूबे के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत प्रदेश के हर परिवार में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। योजना का फायदा उन परिवारों को मिलेगा, जिनके परिवार से एक भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है। इस योजना के शुभारंभ के साथ ही चामलिंग ने कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों का लोन माफ करने की भी घोषणा की है।
Sikkim becomes first state in the world to hold Rojgar Mela for govt jobs. 12,000 unemployed given orders. OFOJ will give job to one member to every family which has none of its member in govt service. @pawanchamling5 @PremDasRai #rojgarmela pic.twitter.com/noYUWmjoHd
— Santosh Subba (@Santosh_Xubba) January 13, 2019
पवन कुमार चामलिंग ने पलजोर स्टेडियम में आयोजित रोजगार मेला-2019 के दौरान इस योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य के 32 विधानसभा क्षेत्रों से दो-दो लोगों को खुद अस्थायी नियुक्ति पत्र भी दिया। कुल 11,772 लोगों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए। इससे पहले सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार ने इस योजना के तहत 20 हजार युवाओं को तुरंत अस्थायी नौकरी देने की घोषणा की थी और अब उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि अस्थायी नियुक्तियों को अगले पांच साल में नियमित कर दिया जाएगा।
योजना की शुरुआत करते वक्त चामलिंग ने कहा कि ये उनके लिए बहुत गर्व की बात है कि उन्होंने प्रदेश के युवाओं को खुशी का मौका दिया है। बता दें कि चामलिंग आजाद भारत में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर रहने वाले नेता हैं।