IndiaNewsउत्तराखंड

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बाद बिछी बर्फ की चादर, उत्तराखंड में इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की वजह से दो दिनों से उत्तर भारत में ठड बढ़ गई है। कई शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे गिर गया है। देवों की भूमि उत्तराखंड में कई जगह भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है।

जिसके बाद सरकार ने कई जगहों पर स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। पिथौरागढ़ में भारी बारिश के चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज बंद रहेंगे। पिथौरागढ़ के अलावा उत्तरकाशी में भी भारी बर्फबारी की वजह से सरकारी-प्राइवेट स्कूलों के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद हैं। टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून में तो 14 दिसंबर को सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

उत्तराखंड में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। पहाड़ी इलाकों में बर्फ की चादर बिछी हुई है। बर्फबारी की वजह से पहाड़ी इलाकों में गाड़ियां जहां की तहां खड़ी हैं। उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी भारी बर्फबारी हो रही है। हिमाचल प्रदेश के 6 ज़िले बर्फ से पटे पड़े हैं। जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।

कश्मीर में भी सब कुछ जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। कई जहों पर पारा माइनस में पहुंच गया है। श्रीनगर से लेकर डोडा तक आसमान से बर्फ गिर रही है।

पहाड़ी इलाकों में जहां भारी बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में गुरुवार रात से रुक-रुक कर हो रही है बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है। राजधानी दिल्ली में भी बारिश की वजह से काफी ठंड बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *