अयोध्या में राम मंदिर बनेगा या नहीं, इस साल तय हो जाएगा!
अयोध्या में राम जन्म भूमि और बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले में जल्द फैसला आ सकता है। नवंबर में सुप्रीम कोर्ट इस पर अपना फैसला सुना सकती है। बुधवार को 26वें दिन मामले की सुनवाई हुई।
इस दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने उम्मीद जताई कि 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी हो जाएगी। गोगोई ने कहा कि इसके लिए सभी पक्ष को संयुक्त रूप से कोशिश करनी होगी। इसके बाद फैसला लिखने के लिए एक महीने का वक्त लगेगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रंजन गोगोई के रिटायरमेंट से पहले इस केस में फैसला आ सकता है। आपको बता दें कि 17 नवंबर को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रिटायर हो रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सुनवाई को एक घंटा बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही शनिवार को भी सुनवाई की जा सकती है।
मध्यस्था के मसले पर चीफ जस्टिस ने कहा,”अगर पक्षकार इस मलले को मध्यस्थता समेत दूसरे तरीके से निपटाना चाहते हैं तो कर सकते हैं। पक्षकार समझौता कर अदालत को बताएं। मध्यस्थता को लेकर पैनल का पत्र मिला। मध्यस्थता कर सकते है, मध्यस्थता को लेकर गोपनीयता बनी रहेगी”