IndiaIndia NewsNews

ये ट्रेन लेट हुई तो यात्रियों को मिलेगा 250 रुपये मुआवजा, जानिए कैसे?

दिल्ली से लखनऊ के बीच जल्द शुरू होने वाली तेजस एक्सप्रेस को लेकर IRCTC को लेकर बड़ा फैसला किया है। अगर ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट हुई तो आपको 100 रुपये का जुर्माना मिलेगा और अगर ट्रेन दो घंटे लेट हुई तो यात्रियों को 250 रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

IRCTC ने ये फैसला यात्रियों को आकर्षित करने के लिए किया है। आपको बता दें कि तेजस एक्सप्रेस देश की पहली ऐसी ट्रेन है जिसे निजी कंपनी संचालित कर रही है। तेजस की निगरानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन के जिम्मे है। इस ट्रेन में यात्रियों को प्रीमियम सुविधाएं दी जाएंगी। रेलवे बोर्ड अब दूसरे रूट पर भी ऐसी ट्रेन चलाने पर विचार कर रहा है।

तेजस एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से शाम 3.35 बजे दिल्ली से चलेगी और उसी दिन रात 10.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलाई जाएगी। मंगलवार को ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। ट्रेन की शुरुआत 4 अक्टूबर से होगी।

ट्रेन में फ्लाइट जैसी सुविधा

ट्रेन में यात्रियों को जहाज के जैसी सुविधाएं मिलेंगी। ट्रेन करीब साढ़े 6 घंटे में अपना सफर तय कर लेगी, इसलिए इसमें बैठने की ही सुविधा है। सीट बेहद आरामदायक है। ट्रेन में फ्लाइट की ही तरह हर यात्रियों को LCD एंटरटेनमेंट-कम-इंफोर्मेशन स्क्रीन, ऑन बोर्ड वाई-फाई सेवा के साथ मोबाइल चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा  व्यक्तिगत रीडिंग लाइट्स, मोड्यूलर बायो-टॉयलेट और सेंसर टेप फिटिंग की सुविधाएं होंगी।

तेजस एक्सप्रेस में करीब 758 यात्री सफर कर सकेंगे। ट्रेन में एक एक्जिक्यूटिव क्लास वातानुकूलित बोगी होगी। जिसमें 56 सीटें होंगी और 9 वातानुकूलित चेयर कार होंगी जिनमें प्रत्येक में 78 सीटें होंगी। आपको बता दें कि दिल्ली से लखनऊ के बीच करीब 53 ट्रेनें चलती हैं जिसमें स्वर्ण शताब्दी भी शामिल है। शताब्दी इस रूट पर अब तक की सबसे अच्छी ट्रेन मानी जाती है। तेजस को शताब्दी को एडवांस वर्जन कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *