IndiaIndia NewsNews

टेरर फंडिंग केस: NIA की हिरासत में तीन अलगावादी नेता

टेटर फंडिंग केस में जांच एजेंसी NIA को कश्मीर के तीन अलगाववादी नेता शब्बीर शाह, मसरत आलम भट्ट, दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया अंद्राबी से पूछताछ की इजाजत मिल गई है।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने तीनों को 10 दिन की NIA की हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने अदालत से तीनों को एक साथ बैठकार पूछताछ करने की इजाजत मांगी थी। सुनवाई के दौरान NIA की तरफ से कहा गया कि वो तीनों को एक साथ बैठकार पूछताछ करना चाहती है। इसके लिए उसने तीनों की 15 दिन की कस्टडी मांगी।

NIA के वकील ने अदालत में कहा कि मशरत आलम कश्मीर घाटी में नाबालिग बच्चों को पत्थरबाजी की ट्रेनिंग देता था। जबकि आसिया अंद्राबी नाबालिग बच्चियों को बरगलाती थी। वो भी बच्चियों को पत्थरबाजी की ट्रेनिंग देती थी। वहीं शब्बीर शाहर इन दोनों को इसके लिए पैसा मुहैया कराता था। सुनवाई के दौरान मशरत आलम के वकील ने उसके लिए ईद तक की मोहलत मांगी। वकील की तरफ से कहा गया कि ईद के बाद पूछताछ की जाए। कोर्ट ने मशरत के वकील की इस अर्जी को खारिज करते हुए तीनों को 10 दिनों के लिए NIA की हिरासत में भेज दिया।

आपको बता दें कि जांच एजेंसी NIA ने 2017 में इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस पूरे मामले में एजेंसी अब तक अलगाववादी नेता आफताब हिलाली शाह, अयाज अकबर खांडे, फारुक अहमद डार, नईम खान, अल्ताफ अहमद शाह, राजा मेहराजुद्दीन कलवल और बशीर अहमद भट्ट को गिरफ्तार कर चुकी है। अल्ताफ अहमद शाह अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का दामाद है। वो जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान से मिलाने की वकालत करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *