IndiaIndia NewsNews

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के त्राल में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने यहां तीन आतंकियों को मार गिराया है। दहशतगर्दों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

आतंकियों की पहचान जांगीर रफीक वानी, रजा उमर मकबूल, उजैर अमीन भट्ट रूप में हुई है। तीनों आतंकी संगठन अंसार गजवा-उल-हिंद के सदस्य हैं। सुरक्षा बलों को इस इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मंगलवार शाम जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चालाया। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को
घेर लिया। जिसके बाद मुठभेड़ हुई।

हमले की फिराक में है ISI!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ISI जम्मू-कश्मीर में हमला करने की साजिश रच रहा है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने सभी आतंकी गुटों के साथ मिलकर नया ग्रुप बनाया है। जिसका नेतृत्व जैश-ए-मोहम्मद कर रहा है। ग्रुप का नाम गजनवी फोर्स दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश, लश्कर, हिजबुल और अंसार गजवत-उल-हिंद का ये नया ग्रुप कश्मीर में सुरक्षा बलों पर IED से हमला कर सकता है। खुफिया इनपुट के बाद सभी सुरक्षा बलों को अलर्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *