IndiaNews

यूपी: इटावा से बीजेपी प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया समेत पार्टी के 2 विधायकों पर केस दर्ज, दारोगा की पिटाई का आरोप

उत्तर प्रदेश के इटावा से बीजेपी प्रत्याशी और मोदी कैबिनेट में मंत्री रहे राम शंकर कठेरिया और पार्टी के दो विधायकों समेत 30 लोगों के खिलाफ दारोगा और कुछ पुलिस कर्मियों की पिटाई करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, राम शंकर कठेरिया परथरा इलाके में बिना अनुमति के जनसभा कर रहे थे। मौके पर मौजूद दारोगा ने सभा का विरोध किया और उसने सभी की वीडियोग्राफी कराई। आरोप है कि इस बात से नाराज राम शंकर कठेरिया और उनके समर्थकों ने दारोगा और पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी। यही नहीं दारोगा ने अपनी शिकायत में आरोपियों पर सर्विस रिवॉल्वर भी छीनने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इस मामले में राम शंकर कठेरिया का बयान आया है। उन्होंने कहा कि वो परथरा में सभा नहीं कर रहे थे, बल्कि उन्हें देखकर इलाके में भीड़ जमा हो गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि वो जहां भी जाते हैं 100 से 200 लोगों की भीड़ जमा हो जाती है।

राम शंकर कठेरिया आगरा से बीजेपी के मौजूदा सांसद हैं। इस बार उन्हें बीजेपी ने आगरा से टिकट नहीं दिया। पार्टी ने उन्हें इटावा से प्रत्याशी बनाया है। कठेरिया बीजेपी के अनुसूचित जाति के बड़े चेहरों में से एक हैं। वे मोदी कैबिनेट में भी रह चुके हैं, हालाकि बाद में उन्हें कैबिनेट से बाहर कर दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *