कमलेश तिवारी के पास पड़े पिस्टल के राज से उठा पर्दा, बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े दफ्तर में घुसकर हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके पास से बरामद पिस्टल का राज खुल गया है।
दो बदमाश कमलेश तिवारी के दफ्तर में मिठाई के डिब्बे में पिस्टल और चाकू लेकर अंदर घुसे थे। पहले हमलावरों ने पिस्टल से कमलेश तिवारी के ऊपर गोली चलाई, लेकिन गोली पिस्टल में ही फंस गई। इसके बाद बदमाशों ने कमलेश का गला चाकू से रेत दिया। यही नहीं बदमाशों ने चाकू से कमलेश के ऊपर 15 से ज्यादा बार हमले किए। इसके बाद मौके से फरार हो गए।
वारादत का वीडियो सीसीटीवी कैद हो गया है। इसके मातबिक, हत्या करने से पहले काफी देर तक हमलावरों ने कमलेश तिवारी से बातचीत की थी। कमलेश तिवारी ने बातचीत के दौरान दोनों हमलावरों को दही बड़ा खिलाया और चाय भी पिलाई। इसके बाद हमलावरों ने तिवारी के नौकर से सिगरेट और मसाला लाने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि जब नौकर वापस लौटा तो उसने देखा कि तिवारी का गला रेता हुआ था। साथ ही उनके पास एक पिस्टल भी पड़ी थी।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त बदमाश कमलेश तिवारी के दफ्तर में घुसे उस समय गार्ड सो रहा था। ऐसे में बदमाश आसानी से हथियार के साथ दफ्तर में घुस गए। हमले से पहले कमलेश तिवारी बेखबर थे। उन्हें जरा सी भी इस बात की भनक नहीं थी कि उनके ऊपर हमला होने वाला है।