IndiaNews

यूपी: अपने बहराइच संसदीय क्षेत्र में घटिया रोड निर्माण का काम देख भड़कीं सांसद सावित्रीबाई फुले, रुकवाया काम

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन आलम ये है कि सांसद सवित्रीबाई फुले के संसदीय क्षेत्र बहराइच में सड़कों का बुरा हाल है।

बाराबंकी से बहराइच होते हुए रुपईडीहा तक हाईवे सड़क निर्माण का काम चल रहा है। आरोप है कि ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी के अधिकारकी सड़क निर्माण के काम में खानापूर्ति कर रहे हैं। इस बात की शिकायत खुद सांसद सावित्रीबाई फुले ने की है। उन्होंने खुद इस सड़क का निरीक्षण किया और सड़क निर्माण पर सवाल खड़े किए।

[wpvideo ZDeym8y1]

मीडिया से बात करते हुए सावित्रीबाई फुले ने कहा, “ये सड़क 37 करोड़ रुपये की लागत से बन रही है। सड़क निर्माण का स्तर बेहद निचले स्तर का है। मैंने निरीक्षण के दौरान पाया कि पुरानी सड़क के मलबे के ऊपर ही नई सड़क का निर्माण किया जा रहा है। वो भी सिर्फ पैच वर्क किया जा रहा है। अगर ऐसे काम हुआ तो ये सड़क कुछ ही दिनों बाद टूट जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मैने सड़क निर्माण का काम रुकवा दिया है। जब तक अधिकारी इस सड़क का निरीक्षण नहीं करते काम शुरू नहीं होने दिया जाएगा।”

गौर करने वाली बात ये है कि ये आलम सांसद सावित्रीबाई फुले के संसदीय क्षेत्र का है। जिसकी शिकायत  उन्होंने खुद की है। बतां दे कि ये वही सांसद है, जिन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद पीएम मोदी समेत पूरी पार्टी पर गंभीर सवाल खड़े किए थे।

[wpvideo O9bgBUa4]

उत्तर प्रदेश में सरकार गठन के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अप्रैल, 2017 में पीडब्ल्यू विभाग को ये निर्देश दिया था कि 15 जून, 2017 तक राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। उनके आदेश के 2 साल बीत जाने के बाद भी राज्य की सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुईं हैं। जिन सड़कों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है, उसमें भी खानापूर्ति की जा रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार में ठेकेदार भ्रष्टाचार का  खुलेआम खेल रहे हैं और सरकार मौन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *