वीडियो: कोलकाता में अमित शाह के रोड शो में बवाल, वाम-BJP समर्थकों में झड़प, गाड़ियों में लगाई आग
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान बड़ा बवाल हुआ है। वाम और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है।
खबरों के मुताबिक अमित शाह का रोड शो कोलकाता में कॉलेज स्ट्रीट से गुजर रहा था। इस दौरान वाम दल के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाने की कोशिश। इसी बीच वाम और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गए। इस दौरान जमकर लाठी डंडे। इस दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।
#WATCH Clashes broke out in roadshow of BJP President Amit Shah in Kolkata after sticks were hurled at Shah’s truck. #WestBengal pic.twitter.com/t8bnf31vGA
— ANI (@ANI) May 14, 2019
#WATCH: Visuals after clashes broke out at BJP President Amit Shah's roadshow in Kolkata. #WestBengal pic.twitter.com/laSeN2mGzn
— ANI (@ANI) May 14, 2019
बताया जा रहा है कि अमित शाह जिस ट्रक पर सवार होकर रोड शो कर रहे थे उसके ऊपर भी लाठी बरसाए गए हैं। बवाल बढ़ता देख पुलिस ने उपद्रियों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद भगदड़ मच गई। भागते हुए उपद्रियों ने कई गाड़ियों को आग के वाले कर दिया। पुलिस हालात पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है।
West Bengal: Latest visuals from BJP President Amit Shah's roadshow in Kolkata after clashes broke out. pic.twitter.com/KvS7wlwRky
— ANI (@ANI) May 14, 2019