IndiaNews

धारा 370 हटते ही इतिहास के पन्नों में दफ्न हो गए कश्मीरियों के ये अधिकार

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35A को हटाने का ऐलान हो चुका है। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी है। गृह मंत्री ने कहा कि 370 हटने के बाद यहां के लोगों को जीवन में बदलाव आएगा। आपको बताते आर्टिकल 370 और 35A क्या है और इसके खत्म होने से जम्मू-कश्मीर पर क्या असर पड़ेगा?

क्या है आर्टिकल 370?

आर्टिकल 370 के तहत जम्मू और कश्मीर के लोगों को देश के दूसरे सूबे के लोगों से अलग अधिकार मिले हुए हैं। जैसे की जम्मू-कश्मीर के लोगों को दोहरी नागरिकता मिली होती है। एक भारत की दूसरी जम्मू-कश्मीर की। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में दूसरे सूबे के लोग जमीन नहीं खरीद सकते हैं। साथ ही अगर जम्मू-कश्मीर की कोई महिला देश के किसी दसरे राज्य के व्यक्ति से शादी करती है तो उस महिला की जम्मू-कश्मीर की नागरिकता खत्म हो जाती है। जबकि इसके उलट अगर महिला पाकिस्तानी से शादी करे तो उस शख्स को जम्मू-कश्मीर की नागरिकता मिल जाती है। जम्मू-कश्मीर में देश की सुप्रीम कोर्ट का फैसला मान्य नहीं होता।

कौन से अधिकार छिने?

जम्मू-कश्मीर में कोई भी जमीन खरीद सकता है, अभी सिर्फ वहां के लोग।

1. जम्मू-कश्मीर में अब सूचना का अधिकार लागू होगा, अभी RTI लागू नहीं होता।

2. वहां महिलाओं पर अब भारत का कानून लागू होगा, अभी शरियत कानून लागू होता।

3. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल अब 5 साल का होगा, अभी तक 6 साल होता है।

4. जम्मू-कश्मीर को मिलने वाले सारे विशेषाधिकार अब खत्म हो जाएंगे।

5. जम्मू-कश्मीर में पंचायत के पास कोई अधिकार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *