जब ‘बाहुबली’ मुख्तार ने ‘कटप्पा’ को हरा दिया था, मोदी के ‘घोड़े’ भी हो गए थे फेल
उत्तर प्रदेश के मऊ से बीएसपी विधायक और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को कृष्णानंद राय हत्याकंड में दिल्ली की सीबीआई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
दिल्ली की सीबीआई कोर्ट से मुख्तार अंसारी के बरी होने के बाद उनसे जुड़े कई किस्से लोग याद कर रहे हैं। 2017 का विधानसभा चुनाव हर कोई याद कर रहा है। पूर्वांचल के लोग इस चुनाव को मुख्तार अंसरी के नाम से याद करते हैं। दरअसल इस चुनाव में मुख्तार अंसारी ने कटप्पा को हरा दिया था। चुनाव में मुख्तार अंसारी को हराने के लिए पीएम मोदी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था।
पीएम मोदी ने मऊ की जनसभा में मुख्तार अंसारी को ‘बाहुबली’ कहते हुए कहा था इस ‘बाहुबली’ के खात्मे के लिए उन्होंने अपना ‘कटप्पा’ मैदान में उतारा है। मोदी ने ‘कटप्पा’ शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया था, क्योंकि इस सीट पर बीजेपी ने राजभरों की पार्टी भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र राजभर को गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा था। लेकिन पीएम मोदी की लाख कोशिशों के बावजूद बीएसपी के ‘बाहुबली’ मुख्तार अंसारी ने कटप्पा को 7464 वोटों से हरा दिया था।
इसे भी पढ़ें: बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के मामले में सीबीआई कोर्ट से बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी बरी