जिसके एक इशारे पर जल उठा बुलंदशहर, क्या उस बजरंग दल के नेता को जानते हैं आप?
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भड़की हिंसा में प्रदर्शनकारियों की ओर से की गई फायरिंग में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की मौत हो गई। देखते ही देखते दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।
पुलिस चौकी में आगजनी की गई और कुछ घंटों में ही पूरा शहर जल उठा। पुलिस की एफआईआर में कहा गया है कि इसके पीछे मुख्य आरोपी बजरंग दल का नेता योगेश राज का हाथ है। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर बजरंग दल का नेता योगेश है कौन, जिसके एक इशारे पर पूरा बुलंदशहर जल उठा।
बताया जा रहा है कि योगेश राज पहले एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। इसके बाद उसने 2016 में बजरंग दल ज्वाइन किया। बजरंग दल में योगेश राज को जिला संयोजक बना दिया गया। वो मूल रूप से नयाबांस गांव का रहने वाला है। योगेश के परिजनों के मुताबिक, वह एलएलबी कर रहा है और थर्ड ईयर का छात्र है। परिजनों का कहना है कि जिस दिन हिंसा हुई उस दिन योगेश का थर्ड सेमेस्टर का पेपर था। परिजनों के अनुसार, योगेश को कुछ लोगों ने फोन किया था कि पास में गौवंश का अवशेष मिला है, जिसके बाद वो वहां गया था। परिजनों का यह भी कहना है कि योगेश हिंसा वाले दिन एलएलबी का पेपर देने गया था।
पुलिस ने योगेश राज के खिलाफ दंगा भड़काने, हत्या और सरकारी कार्य में बाधा डालने के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि योगेश ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भड़का रहा था। उसी के भड़काने पर कार्यकर्ता उग्र हो गए और हिंसा शुरू कर दी। पुलिस ने दावा किया है कि भीड़ को समझा लिया गया था। लेकिन योगेश की वजह से ही अचानक हिंसा भड़क गई।
हिंसा मामले में स्याना कोतवाली में उपनिरीक्षक सुभाष सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस केस में बजरंग दल का जिला संयोजक योगेश राज के अलावा बीजेपी युवा स्याना के नगर अध्यक्ष शिखर अग्रवाल और वीएचपी कार्यकर्ता उपेंद्र राघव समेत 27 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
बता दें कि कथित गौवंश के अवशेष मिलने के बाद बुलंदशहर के चिंगरावठी इलाके में सोमवार को हिंसक प्रदर्शन हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में आगजनी और तोड़फोड़ की थी। सड़क पर भी कई वाहन फूंक दिए थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया था। इस दौरान पुलिस को बचाव में हवाई फायरिंग करनी पड़ी थी। प्रदर्शनकारियों की ओर से चली गोली में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई थी।