एबीपी न्यूज की एंकर चित्रा त्रिपाठी को सोशल मीडिया पर लोगों ने क्यों किया ट्रॉल ?
एबीपी न्यूज की एंकर चित्रा त्रिपाठी को सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके एक ट्वीट को लेकर ट्रॉल किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें भाइचारा बनाए रखने की नसीहत दी।
वरिष्ठ पत्रकार और एबीपी न्यूज की एंकर चित्रा त्रिपाठी को सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रॉल होना पड़ा है। मुस्लिम विरोधी एक ट्वीट के लिए सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खरी खोटी सुनाई। दरअसल 2 दिसंबर को बुलंदशहर में आयोजित तब्लीगी इज्तेमे(मुस्लिमों का धार्मिक कार्यक्रम) में जा रहे कुछ लोगों को देर हो गई। दोपहर के वक्त वो बुलंदशहर के ही गांव जैनपुर पहुंचे थे तभी नमाज का वक्त हो गया। इज्तेमा में लाखों लोग पहुंच रहे थे। इस वजह से लंबा जाम भी लगा था। जब वहां जा रहे कुछ लोगों को लगा की नमाज में देरी हो जाएगी तब उन्होंने गांव के शिव मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की इजाजत मांगी।
गांव के लोगों ने ना केवल मुस्लिमों को मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की इजाजत दी, बल्कि वजु के लिए पानी का भी इंतजाम किया। मंदिर में नमाज पढ़ने की ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। लोगों ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बताया। इसी को लेकर चित्रा त्रिपाठी ने एक ट्वीट करते हुए सवाल पूछा ”कोई मस्जिद कभी पूजा-अर्चना के लिये खोली गई है क्या?”
कोई मस्जिद कभी पूजा-अर्चना के लिये खोली गई है क्या?
— Chitra Tripathi (@chitraaum) December 3, 2018
एबीपी न्यूज की एंकर को सोशल मीडिया पर यही सवाल पूछना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रॉल करना शुरू कर दिया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ऐसे उदाहरण दिये जहां हिंदू समुदाय के लोगों के पूजा करने के लिए मस्जिद को खोला गया था। एक यूजर्स ने उन्हें याद दिलाया कि केरल में भी मस्जिदों को हिंदुओ के लिए खोला गया था।
https://twitter.com/Asmaparveen77/status/1069668882728783872
कई लोगों ने चित्रा त्रिपाठी को सांप्रदायिक्ता ना फैलाने की नसीहत तक दे डाली। एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा ”एक पत्रकार के प्रति जो इज्जत आपके लिए थी वो खत्म हो गई। आप भी देश में नफरत फैलाने वालों के साथ खड़ी नजर आ रही हैं।” यूजर्स ने चित्रा त्रिपाठी को याद दिलाया कि सिंहस्थ कुंभ के दौरान हिंदू समुदाय के लोगों के लिए मस्जिद खोली गई थी।
एक पत्रकार के प्रति जो इज्जत थी आपकी आपने आज वो खत्म कर ली, आज आप भी देश में नफरत फैलाने वालों के साथ खड़ी नज़र आ रही हैं
उज्जैन में हुए सिंहस्थ कुंभ के दौरान हिन्दू भाइयों के लिए मस्जिदें खोली गई थी
अगर सहमत है तो RT करेंhttps://t.co/Fjd388wDLh— Asad Uddin (@AsadKurwai) December 4, 2018
एक और यूजर ने उन्हें याद दिलाने की कोशिश की कब-कब पूजा के लिए मिस्जिदों को खोला गया। यूजर ने अपने ट्वीट में एक लिंक भी शेयर किया है।
Here is some more examples https://t.co/boUUV4YIUP
— Joy (@Joydas) December 3, 2018
एक और यूजर्स हम्जा चौधरी ने चित्रा त्रिपाठी को याद दिलाया कि कांवड़ियों को मुसलमानों ने शरबत पिलाई है। यूजर ने बताया कि वो अपने हिंदू दोस्तों के साथ दशहरा देखने जाता है।
कावड़ियों के लिए पूरी मुस्लिम कम्युनिटी ने रॉफ्ज़ा ओर पानी का वितरण किया था. दिवाली पर मिठाई भेजते है हिन्दू भाइयो के साथ दशेहरा देखने जाते है ओर कभी हिन्दू भाइयो को हमसे जो मदद चाहिए हम तैयार है. यह सिर्फ कुछ लोग अपनी राजनीती करने के लिए ऐसे मुद्दे उठाये जाते है
— Hamza Choudhary (هَمْزَة) (@HamzaCh77565183) December 4, 2018
ट्रॉल होने के बाद इस मुद्दे पर चित्रा त्रिपाठी की तरफ से सफाई में कोई भी ट्वीट खबर लिखे जाने तक नहीं किया गया है। ये पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया यूजर्स ने चित्रा त्रिपाठी को ट्रॉल किया हो। पहले भी उनके ट्वीट के लिए सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रॉल कर चुके हैं।