अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़ा धमाका, 40 लोगों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह में जोरदार आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है। ब्लास्ट में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट पश्चिम काबुल के एक वेडिंग हॉल में हुआ है। खबरों के मुताबिक समारोह में करीब एक हजार मेहमान शामिल होने आए थे। स्थानीय समय के मुताबिक ब्लास्ट शनिवार रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर हुआ। हमले की अब तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
जिस इलाके में ये विस्फोट हुआ है, वो शिया बाहुल्य इलाका है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी के मुताबिक हमलावर ने समारोह के दौरान उपस्थित लोगों के बीच विस्फोट कर दिया। फिदायीन ने शादी के स्टेज के पास ही ब्लास्ट किया। एक चश्मदीद के मुताबिक मरने वाले में कई बच्चे भी शामिल हैं। ब्लास्ट के बाद समरोह में अफरातफरी मच गई।
अगस्त में दूसरी बार ब्लास्ट
आपको बता दें कि 10 दिन पहले भी काबुल में एक कार में बम ब्लास्ट किया गया था। जिसमें करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 145 लोग घायल हो गए थे। ये हमला 8 अगस्त को हुआ था। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में 28 सितंबर को चुनाव होने वाला है। इसे लेकर अमेरिका और तालिबान के बीच चल रही बातचीत के साथ ही हिंसा भी बढ़ गई है।