अफगानिस्तान: बघलान प्रांत में सुरक्षा बलों-तालिबान के बीच मुठभेड़, 30 आतंकी ढेर, 7 सुरक्षा कर्मियों की मौत
अफगानिस्तान में बघलान प्रांत के बुरका जिले में शुक्रवार को तालिबानी आतंकियों ने हमला किया। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में कम से कम 30 आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता महमूद हकमल ने बताया कि तालिबान आतंकियों के एक समूह ने बुरका जिले पर कब्जे के लिए स्थानीय समयानुसार तड़के एक बजे हमला किया। इस दौरानसुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी कार्रवाई में 30 आतंकी घटनास्थल पर मारे गए। इस दौरान 10 आतंकवादी घायल हो गए।
प्रांतीय परिषद के एक सदस्य, बिस्मिल्लाह अतश ने बताया कि संघर्ष में सात सुरक्षा कर्मी भी मारे गए हैं। वहीं इस जवाबी कार्रवाई में चार सुरक्षा कर्मी घायल भी हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
अफगानिस्तान में यह इस तरह का पहला हमला नहीं। आए दिन अलग-अलग प्रांतों में इस तरह के तालिबानी आतंकी हमले करते रहते हैं, जिसमें सुरक्षा बलों की जान चली जाती है। तालिबान से बातचीत चल रही है, लेकिन अब तक कोई राजनीतिक हल नहीं निकल पाया है।