अमेरिका: वर्जीनिया बीच पर गोलीबारी, 11 की मौत
अमेरिका में मास शूटिंग की वारदात के एक बार फिर हुई है। वर्जीनिया बीच पर एक सनकी ने लोगों की भीड़ में फायरिंग कर दी। घटना में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने भी हमलावर को भी गोली मार दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी वर्जीनिया बीच में ही नौकरी करता था। स्थानी समय के मुताबिक गोलीबारी की ये वारदात सुबह 5 बजे हुई है। वहीं काम करे रहे एक कर्मचारी के मुताबिक जब आरोपी गोली चला रहा था तो लोग अपनी डेस्क पर बैठ कर काम कर रहे थे। आपको बता दें कि वर्जीनिया वाशिंगन डीसी से करीब चार घंटे की दूरी पर है। राज्य के गवर्नर राल्फ नॉर्थम ने कहा कि उनकी टीम हालात पर नजर बनाई हुई है।
A disgruntled city worker in Virginia Beach killed 11 people and wounded six others in a building housing city offices. People inside describe barricading doors. https://t.co/MJiIHQboTd
— The Associated Press (@AP) June 1, 2019
आपको बते दें कि गन कल्चर की वजह से वहां आए दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही एक स्कूल में हुई फायरिंग में एक बच्ची की मौत हो गई थी। जबकि 7 लोग घायल हो गए थे। जबकि इससे पहले लॉस एंजेलिस में शूटिंग की एक घटना हुई थी, इसमें एक रैपर की मौत हो गई थी। रैपर को स्लॉसन एवेन्यू और क्रेन्शॉ बुलेवार्ड के इलाके के नजदीक उसके कपड़े के स्टोर के पास गोली मारी गई।