लंदन कोर्ट से भगोड़े नीरव मोदी को बड़ा झटका, वकील ने अदालत को बताया, मोदी बेटा कहां- कुत्ते के साथ रह रहा
पंजाब नैशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को शुक्रवार, 29 मार्च को लंदन कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने नीरव मोदी को राहत देने से इनकार कर दिया।
नीरव मोदी को लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कोर्ट से नीरव मोदी की जमानत अर्जी खारिज हो गई है। कोर्ट ने सुनवाई करते कहा कि बैंक को काफी नुकसान हुआ है, सबूतों को नष्ट किया गया है। जज ने कहा कि ये धोखाधड़ी का बहुत ही असामान्य मामला है। कोर्ट ने नीरव मोदी की दलील को स्वीकार नहीं किया, नतीजा ये हुआ कि नीरव को जमानत नहीं मिली।
नीरव मोदी के वकील ने सशर्त जमान के लिए अपनी दलील में कहा कि उसके मुवक्किल को यूएई और सिंगापुर में स्थाई निवास नहीं मिला है। उनका बेटा यूएस में अकेले अपने कुत्ते के साथ रह रहा है। इस बीच सुनावई के दौरान भारत से लंदन गए ईडी के अधिकारी भी वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश हुए, और जरूरी दस्तावजे कोर्ट के सामने पेश किया।
In the next hearing at London's Westminster Magistrates' court on 26 April, Nirav Modi will be produced through video conferencing. His bail application has been rejected by the Court today. (file pic) pic.twitter.com/XdM4Rg1Ehh
— ANI (@ANI) March 29, 2019
जमानत खारिज होने के बाद अब नीरव मोदी को 26 अप्रैल तक जेल में ही रहना पड़ेगा। मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी। 26 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। नीरव मोदी जनवरी, 2018 से लंदन में रह रहा है। पासपोर्ट रद्द होने के बाद नीरव मोदी यात्रा नहीं कर पाया था।
पीएनबी में हुए 13,700 करोड़ रुपये घोटाले का नीरव मोदी मुख्य आरोपी है। जनवरी, 2018 में मामला सामने के बाद वो भारत छोड़कर फरार हो गया था। फरार होने के कुछ दिन बाद भारत सरकार ने उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया था। कुछ दिनों पहले ही लंदन की सड़कों पर उसे स्थानीय मीडिया कर्मियों ने कैमरे में कैद किया था।