Newsअंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान ने विदेशी पूंजी के लिए करवाया बैली डांस, देखिए वीडियो

पाकिस्तान की आर्थिक हालत किसी से छिपी नहीं है। पाकिस्तान के लोग महंगाई के बोझ तले दबे जा रहे हैं।

चौपट अर्थव्यवस्था के बीच पाकिस्तान की ये कोशिश है कि वो अपने देश में विदेशी निवेशकों को ला सके। अपने देश में विदेशी निवेशकों को लाने के लिए पाकिस्तान बेहद निचले स्तर पर गिर गया है। इसकी एक तस्वीर अजरबैजान में देखने को मिली, जहां विदेशी निवेशकों को लुभाने के लिए पाकिस्तान की ओर से बैली डांस का प्रोग्राम रखा गया था। पाकिस्तान की शरहद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से अजरबैजान की राजधानी बाकू में ये सम्मेलन रखा गया था।

इस सम्मेलन का मकसद पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनखवा में विदेशी निवेश को लाना था। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को हैरानी तब हुई जब उनके मनोरंजन के लिए बैली डांसर्स स्टेज पर आईं। इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बैली डांसर्स स्टेज पर परपॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद इमरान खान की सरकार की कड़ी आलोचना की जा रही है। लोग ये सवाल पूछ रहे हैं कि क्या यही नया पाकिस्तान है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की माली हालत बेहद खस्ता है। इमरान खान की सरकार देश की आर्थिक हालत सुधारने के लिए अपने सहयोगी देशों से लगातार मदद मांग रही है। यही वजह है कि पीएम इमरान मदद के लिए चीन, अमेरिका, यूएएई जैसे देशों के सामने हाथ फैला रहे हैं। पाकिस्तान की सरकार वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ के सामने रोना रो चुकी है। आईएमएफ ने अगले तीन सालों में पाकिस्तान को 6 बिलियन डॉलर कर्ज देने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *