पाकिस्तान की हिमाकत के बाद भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान में खलबली मच गई है। आलम ये है कि पाकिस्तान के कराची शहर में इमरजेंसी लगा दी गई है।
कराची में सभी सरकारी अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गईं हैं। कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है। साथ ही पानी सप्लाई, दमकल और मेडिकल सेवाओं को इमरजेंसी मोड में रहने को कहा गया है। कराची के अलावा जैश के हेडक्वार्टर वाले शहर बहावलपुर और खैबर पंख्तुनख्वा में भी मेडिकल इमरजेंसी का ऐलान किया गया है। फायर ब्रिगेड और दूसरी इमरजेंसी सेवाओं को भी तैयार रहने को कहा गया है।
https://twitter.com/KazmiWajahat/status/1100855578522513408
कराची के अलावा खैबर पंख्तुन्ख्वा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। अलर्ट खासतौर पर मेडिकल सर्विस से जुड़ी संस्थाओं को लेकर जारी किया गया है। पाकिस्तान के इस इलाके में ये खलबली इसलिए है क्योंकि 26 तारीख की रात इसके पास के बालाकोट में जैश के ठिकाने पर ही इंडियन एयरफोर्स ने एयरस्ट्राइक कर मसूद के खानदान के साथ करीब तीन सौ आतंकियों का सफाया कर दिया था।
https://twitter.com/KazmiWajahat/status/1100840653121032198
इससे पहले गुरुवार को पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAA) ने अगले आदेश तक वहां सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइंस के लिए उड़ान संचालन को पूरी तरह से बंद करने की घोषणा की।
