Newsअंतरराष्ट्रीय

कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद पाक पीएम इमरान ने मोदी सरकार को दी दूसरी सबसे बड़ी धमकी

मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दूसरी बार धमकी दी है।

इमरान खान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा छीनने के खामियाजा भारत को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत का यह फैसला रणीनीतिक महाभूल है। इमरान खान ने भारत को ये धमकी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मुजफ्फराबाद में विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए दी।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर कहा, “मेरा मानना है कि ये मोदी सरकार द्वारा की गई एक बहुत बड़ी रणनीतिक गलती है। मोदी और उनकी बीजेपी सरकार को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। मैं इसे मोदी का एक बड़ा गलत अनुमान मानता हूं। उन्होंने अपना अंतिम कार्ड खेला है।”

इमरान खान ने कहा कि मैं कश्मीर की आवाज और राजदूत बनूंगा। उन्होंने आगे कहा, “जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए विश्व नेताओं का ध्यान आकर्षित करना एक चुनौतीपूर्ण काम है। फिलहाल कश्मीर का मुद्दा दुनिया भर की मीडिया की सुर्खियों में है। मोदी ने असल में इस विवाद के अंतर्राष्ट्रीयकरण में मदद की है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *