पाकिस्तान सिखों के लिए जहन्नुम बन गया है! अब पेशावर में सिख युवक की हत्या
पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा में हुए हमले को लेकर दुनिया भर के सिखों का गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था, अब एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पेशावर में एक सिख युवक की हत्या कर दी गई है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक युवक का शव चमकानी पुलिस स्टेशन के पास से बरामद हुआ है। मारे गए सिख युवक की पहचान रवींद्र सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविंद्र सिंह मलेशिया में रहता था। फिलहाल शादी के लिए पाकिस्तान वापस आया था।
आपको बता दें कि दो दिन पहले ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ ने हमला कर दिया था। आरोप है कि भीड़ ने गुरुद्वारे पर पथराव किया। हालांकि पाकिस्तान सरकार की तरफ से कहा गया कि पथराव नहीं किया गया था। वहीं पूरे मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चुप्पी तोड़ती हुए गुरुद्वारे पर हमले की निंदा की।
क्या है मामला?
शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिख रहा है कि भीड़ ने गुरुद्वारे पर हमला किया। भीड़ का नेतृत्व करने वाला ननकाना साहिब से सिखों को निकालने समेत अन्य आपत्तिजनक बातें कर रहा है। साथ ही भीड़ में वह मुसलिम परिवार आगे था जिस पर एक सिख लड़की के जबरन अपहरण और परिवार के सदस्य से शादी करने का आरोप है। आरोप है कि भीड़ ने सिखों के पवित्रतम स्थानों में से एक की बेअदबी की।