Newsअंतरराष्ट्रीय

चीन को गधे बेचकर आर्थिक तंगी दूर करेगा पाकिस्तान!

पाकिस्तान चीन को गधे बेचकर देश की आर्थिक स्थित को थोड़ा सुधारेगा। एक अनुमान के मुताबिक यहां गधों की आबादी करीब 50 लाख है।

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है ये बात सभी को पता हैं। ये भी जगजाहिर है कि पाकिस्तान में गधों की भरमार है, ये गधे अब पाकिस्तान के लिए आमदनी का अच्छा जरिया बन गया है। दरअसल पाकिस्तान चीन को गधे बेचकर देश की आर्थिक स्थित को थोड़ा सुधारेगा। आपको बता दें कि गधों की आबादी के मामले में पाकिस्तान दुनिया में तीसरे नंबर पर है। एक अनुमान के मुताबिक यहां गधों की आबादी करीब 50 लाख है। गधों की आबादी के मामले में चीन का नंबर पहला है।

इससे पहले चीन ने पाकिस्तान को अपनी खराब आर्थिक सेहत को दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रुपये का लोन देने की पेशकश की थी। इसी पेशकश के बदले पाकिस्तान चीन में गधों को भेजेगा। चीन में गधों को काफी अहमियत दी जाती है। यहां गधों का इस्तेमाल पारंपरिक चीनी दवाओं को बनाने में किया जाता है। गधों की स्किन से तैयार होने वाले जिलेटिन को औषधीय गुणों वाला बताया जाता है। इससे खून और इम्यून सिस्टम बेहतर होता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी कंपनियां पाकिस्तान में गधों की फार्मिंग करने के लिए इन्वेस्टमेंट करने की इच्छुक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनियां पाकिस्तान में 21 हजार करोड़ रुपये इन्वेस्ट कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *