Newsअंतरराष्ट्रीय

पर्यावरण को बचाने के लिए फिलीपींस की बहुत ही शानदार पहल, भारत को भी सीखना चाहिए

आज पूरी दुनिया में पर्यावरण को बचाने की कोशिश चल रही है। हर देश अपने स्तर पर जंगलों को बचाने की जुगत में जुटा है। फिलीपींस ने भी इसी कड़ी में एक शानदार पहल की है।

यहां की सरकार ने देश को हरा-भरा बनाने के लिए एक कानून बनाया है। इसके मुताबिक किसी भी छात्र को ग्रेजुएशन की डिग्री तभी मिलेगी जब वो कम से कम 10 पौधें लगा देगा। इस कानून को वहां की मैग्डलो पार्टी के नेता गैरी अलेजनो ने तैयार किय है। उनके मुताबिक अगर सब कुछ उनके प्लान के मुताबिक गया तो एक पीढ़ी करीब 525 अरब पौधे लगाएगी। जितने पौधे लगाए जाते हैं उनमें से जीवित सिर्फ 10 फीसदी पौधे रहते हैं। इस लिहाज से एक पीढ़ी के लिए करीब 52.5 करोड़ पौधे उपलब्ध होंगे। आपको बता दें कि फिलीपींस में वन क्षेत्र 70 फीसदी से घट कर सिर्फ 20 फीसदी ही रह गया है।

पौधे कहां लगाने हैं इसको लेकर भी नियम बनाए गए हैं। पौधे ऐसी जगहों पर ही लगाए जाएंजहां उनके जीवित रहने की संभावना ज्यादा हो। इनमें वन क्षेत्र, संरक्षित एरिया, मिलिट्री रेंज और चुनिंदा जगह शामिल हैं। आपको बता दें कि फिलीपींस में हर साल करीब 1 करोड़ 75 लाख छात्र अलग-अलग डिवीज़न में क्लास पास करते हैं। जबकि 50 लाख के हाई स्कूल से कर 5 लाख कॉलेजों से ग्रेजुएट होते हैं। इन सभी को मिलाकर देखा जाए तो  नए कानून के मुताबिक हरसाल 17.5 करोड़ पौधे लगाए जा सकते हैं। इस कानून को लागू करवाने की ज़िम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग को दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *