India NewsNewsअंतरराष्ट्रीय

G-20 समिट: विश्व के नेताओं के सामने अलग क्यों दिखते हैं पीएम मोदी, तस्वीरें देखिए

जी-20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी की विश्व के नेताओं के साथ मुलाकात का अनोखा अंदाज देखने को मिला। पीएम मोदी ने नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल साइट्स पर शेयर की है।

जी-20 समिट का समापन हो गया है। इस समिट में पीएम मोदी की कूटनिति का ही नतीजा रहा कि भारत को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आजादी की 75वीं सालगिरह पर भारत जी-20 समिट की मेजबानी करेगा। पहले इटली 2022 में इसकी मेजबानी करने वाला था, लेकिन पीएम मोदी की गुजारिश पर इटली भारत को मेजबानी देने को तैयार हो गया। ये पीएम मोदी का ही जलवा है कि विश्व में भारत की अलग पहचान बन रही है। आपको G-20 सम्मेलन में विश्व के नेताओं के साथ पीएम मोदी की कैसी रही जुगलबंदी आपको दिखाते हैं।

पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें की। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर द्विपक्षीय रिश्ते के सभी पहलुओं पर आपसी विश्वास व मैत्री को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयासों के संबंध में बातचीत की। एक साल में दोनों नेताओं की यह चौथी मुलाकात थी।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व के कई नेताओं से मुलाकात की और अपने ट्विटर अकाउंट पर उनसे मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की हैं।

जी-20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मुलाकात की। बैठक को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘JAI (जापान, अमेरिका, भारत) त्रिपक्षीय तीन अनुकूल राष्ट्रों के साथ आने का निशान है। प्रधानमंत्री शिंजो आबे, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मैंने कनेक्टिविटी, समुद्री सहयोग और स्थिर इंडो-पैसिफिक को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उपयोगी बातचीत की।’

विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रविश कुमार ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी की दूसरे नेताओं के साथ बातचीत की तस्वीरें पोस्ट की हैं। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन से भी मोदी की मुलाकात हुई।

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *