G-20 समिट: विश्व के नेताओं के सामने अलग क्यों दिखते हैं पीएम मोदी, तस्वीरें देखिए
जी-20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी की विश्व के नेताओं के साथ मुलाकात का अनोखा अंदाज देखने को मिला। पीएम मोदी ने नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल साइट्स पर शेयर की है।
जी-20 समिट का समापन हो गया है। इस समिट में पीएम मोदी की कूटनिति का ही नतीजा रहा कि भारत को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आजादी की 75वीं सालगिरह पर भारत जी-20 समिट की मेजबानी करेगा। पहले इटली 2022 में इसकी मेजबानी करने वाला था, लेकिन पीएम मोदी की गुजारिश पर इटली भारत को मेजबानी देने को तैयार हो गया। ये पीएम मोदी का ही जलवा है कि विश्व में भारत की अलग पहचान बन रही है। आपको G-20 सम्मेलन में विश्व के नेताओं के साथ पीएम मोदी की कैसी रही जुगलबंदी आपको दिखाते हैं।
PM Abe: As this year’s G20 Summit came to an end, Japan has taken over the presidency for 2019. Next June, I will welcome the leaders of G20 in Osaka, and look forward to engaging in candid discussions on various challenges the international community now faces. #PMinAction pic.twitter.com/pUdpi3N5E9
— PM's Office of Japan (@JPN_PMO) December 2, 2018
पीएम मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस से अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें की। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात कर द्विपक्षीय रिश्ते के सभी पहलुओं पर आपसी विश्वास व मैत्री को आगे बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयासों के संबंध में बातचीत की। एक साल में दोनों नेताओं की यह चौथी मुलाकात थी।
JAI (Japan, America, India) trilateral marks the coming together of three friendly nations.
Today's historic JAI meeting was a great beginning. PM @AbeShinzo, @POTUS and I held fruitful talks aimed at furthering connectivity, maritime cooperation and a stable Indo-Pacific. pic.twitter.com/8Lw7kj9waN
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2018
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व के कई नेताओं से मुलाकात की और अपने ट्विटर अकाउंट पर उनसे मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की हैं।
PM @narendramodi interacts with various world leaders during the G-20 Summit in Argentina. @g20org pic.twitter.com/cH7T01Bcbu
— PMO India (@PMOIndia) November 30, 2018
Continued interactions at the G-20 Summit in Argentina. @g20org pic.twitter.com/CSz2y5RmB9
— PMO India (@PMOIndia) November 30, 2018
जी-20 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मुलाकात की। बैठक को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘JAI (जापान, अमेरिका, भारत) त्रिपक्षीय तीन अनुकूल राष्ट्रों के साथ आने का निशान है। प्रधानमंत्री शिंजो आबे, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मैंने कनेक्टिविटी, समुद्री सहयोग और स्थिर इंडो-पैसिफिक को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से उपयोगी बातचीत की।’
A hectic day comes to an end
In the last engagement of the day, PM @narendramodi connecting with other leaders of #G20 before the Cultural performance and dinner hosted by Argentinian President Mauricio Macri. pic.twitter.com/pqGKwsEt5R
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) November 30, 2018
विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रविश कुमार ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी की दूसरे नेताओं के साथ बातचीत की तस्वीरें पोस्ट की हैं। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन से भी मोदी की मुलाकात हुई।
Deepening engagement with valued development partners.
President Vladimir Putin, President Xi Jinping and PM @narendramodi participate in the RIC (Russia, India, China) trilateral in Buenos Aires. @KremlinRussia pic.twitter.com/G8zj5C1ezZ
— PMO India (@PMOIndia) November 30, 2018
Met Chancellor Merkel at Buenos Aires. We reviewed the full range of relations between India and Germany. Our countries are cooperating extensively for the benefit of our citizens and working together towards world peace as well as stability. pic.twitter.com/sim8qOFeZq
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2018
Impossible to come to Argentina and not think about football. Argentinian players are tremendously popular in India.
Today, received this jersey from @FIFAcom President Gianni Infantino. I thank him for the kind gesture. pic.twitter.com/6IszG7fyFC
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2018
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13वें जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे थे।