एयर होस्टेज ने इस तरह बचाई 31 जिंदगियां, दुनियाभर में हो रही तारीफ
रूस में रविवार को हुए विमान हादसे के वक्त एयर होस्टेज ततयाना कसाटकिना ने अपनी सूझबूझ से कई लोगों की जिंदगियां बचाई।
एयर होस्टेज की इस बहादुरी की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। जिस वक्त प्लेन में आग लगी 34 साल की ततयाना कसाटकिना ने अपनी पूरी ताकत से लोगों को हवाई जहाज से बाहर फेंकना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक एयर होस्टेज ने कई लोगों का तो कॉलर पकड़ कर उन्हें बाहर फेंक दिया। ताकी उनकी जिंदगी बचाई जा सके। आग लगने के बाद हवाई जहाज में अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग विमान से बाहर भागने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान कुछ अपना सामान भी ले जाना चाहते थे। जिसकी वजह से रास्ता ब्लॉक हो गया। एयर होस्टेज ततयाना कसाटकिना उन लोगों को आगे बढ़ाने के लिए धक्का देने शुरू कर दिया और बाहर निकाला।
"Flight Attendants are aviation's first responders. Flight Attendant Tatyana Kasatkina 'grabbed passengers by the collar' to evacuate people as quickly as possible. The crew were heroes & our union will honor their action through official recognition…" https://t.co/B2YZTBqTkn pic.twitter.com/Ci17Uyzs3W
— AFA-CWA (@afa_cwa) May 6, 2019
एयर होस्टेज के मुताबिक जैसे ही प्लेन रुका लोगों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई। ततयाना कसाटकिना ने बताया कि उन्हें कोई यात्री नहीं दिख रहा था। वो बस यात्रियों का कॉलर पकड़ कर उन्हें दरवाजे से बाहर फेंक रही थीं। ततयाना ने आगे बताया कि जैसे ही उन्होंने इमरजेंसी दरवाजा खोला उन्हें आग की लपटें दिखीं। हर तरफ काला धुआं फैल गया। विमान में मौजूद लोग चिल्ला रहे थे। हर कोई अपनी सीट छोड़ कर आगे की तरफ दौड़ रहा था। इस दौरान प्लेन ठीक-ठाक रफ्तार से आगे बढ़ रहा था। अब लोग जान बचाने के लिए इस एयर होस्टेज का शुक्रिया कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: वीडियो: रूस में बहुत बड़ा विमान हादसा, धू-धू कर जला विमान
https://twitter.com/worldnewsevery/status/1125349816857272320
आपको बता दें कि रूस के मॉस्को में रविवार को उड़ान भरते ही विमान में आग लग गई थी। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में 78 यात्री सवार थे।