श्रीलंका: 8 सिलसिलेवार धमाके, 200 से ज्यादा की मौत, 450 घायल
रविवार को श्रीलंका 8 सिलसिलेवार धमाकों से दहल गया। राजधानी कोलंबो में चर्च और होटलों में हुए धमाके में अब तक 207 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 450 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
घायलों में कई की हालत गंभीर है। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। धमाके में 35 विदेशियों की भी मौत की पुष्टि हुई है। छह धमाके स्थानीय समय के अनुसार सुबह 8:45 बजे हुआ। बाकी के दो धमाके ढाई बजे के करीब हुए। 2009 में तमिल विद्रोही संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम यानि लिट्टे के खात्मे के बाद सबसे बड़ा हमला है। मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अब तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Reuters quoting police: Death toll from Sri Lanka's eight explosions rises to 207; 450 injured, seven people arrested pic.twitter.com/9FLwr4giAS
— ANI (@ANI) April 21, 2019
हमले के फौरन बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने फौरन कैबिनेट की बैठक बुलाई और मौजूदा हालात पर चर्चा की। हमले के बाद से ही वहां सोशल मीडिया पर अस्थायी बैन लगाने के साथ ही देशभर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा मौजूदा हालात से निपटने के लिए पुलिस और डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है। इसके साथ ही सोमवार और मंगलवार को सरकारी स्कूलों को बंद रकने का आदेश दिया गया है।
UPDATE
Eighth blast rocks Sri Lanka’s capital https://t.co/csIotDl4qV pic.twitter.com/FAZMuvurFk— Press TV 🔻 (@PressTV) April 21, 2019
श्रीलंका में हुए धमाके की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समते कई दूसरे देशों के राष्ट्र अध्यक्षों की निंदा की है। पीएम मोदी ने फोन पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और पीएम रानिल विक्रमसिंघे से बात की। इसके साथ ही ट्वीट कर हमले की कड़ी निंदा की।
Strongly condemn the horrific blasts in Sri Lanka. There is no place for such barbarism in our region. India stands in solidarity with the people of Sri Lanka. My thoughts are with the bereaved families and prayers with the injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2019
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर बताया कि मंत्रालय हालात पर नजर रखे हुए है। कोलंबो में स्थित भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार संपर्क में किया जा रहा है। विदेश मंत्री के अलावा भारतीय उच्चायोग भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। एंबेसी ने नागरिकों की मदद के लिए नंबर भी जारी किया है। +94777903082, +94112422788, +94112422789, +94777902082, +94772234176 इन नंबरों पर फोन कर आप अपनों की जानकारी ले सकते हैं।
Indians in distress may please contact Indian High Commission in Colombo. We will provide you all assistance. @IndiainSL Our helpline numbers are :
+94777903082,+94112422788,+94112422789, +94112422789.
Pls RT— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) April 21, 2019
कई देशों ने जताई संवेदना
पीएम मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसे के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की निंदा की है।