Newsअंतरराष्ट्रीय

श्रीलंका: 8 सिलसिलेवार धमाके, 200 से ज्यादा की मौत, 450 घायल

रविवार को श्रीलंका 8 सिलसिलेवार धमाकों से दहल गया। राजधानी कोलंबो में चर्च और होटलों में हुए धमाके में अब तक 207 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 450 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

घायलों में कई की हालत गंभीर है। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। धमाके में 35 विदेशियों की भी मौत की पुष्टि हुई है। छह धमाके स्थानीय समय के अनुसार सुबह 8:45 बजे हुआ। बाकी के दो धमाके ढाई बजे के करीब हुए। 2009 में तमिल विद्रोही संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम यानि लिट्टे के खात्मे के बाद सबसे बड़ा हमला है। मामले में अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अब तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

हमले के फौरन बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने फौरन कैबिनेट की बैठक बुलाई और मौजूदा हालात पर चर्चा की। हमले के बाद से ही वहां सोशल मीडिया पर अस्थायी बैन लगाने के साथ ही देशभर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा मौजूदा हालात से निपटने के लिए पुलिस और डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है। इसके साथ ही सोमवार और मंगलवार को सरकारी स्कूलों को बंद रकने का आदेश दिया गया है।

श्रीलंका में हुए धमाके की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समते कई दूसरे देशों के राष्ट्र अध्यक्षों की निंदा की है। पीएम मोदी ने फोन पर श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना और पीएम रानिल विक्रमसिंघे से बात की। इसके साथ ही ट्वीट कर हमले की कड़ी निंदा की।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर बताया कि मंत्रालय हालात पर नजर रखे हुए है। कोलंबो में स्थित भारतीय उच्चायुक्त के साथ लगातार संपर्क में किया जा रहा है। विदेश मंत्री के अलावा भारतीय उच्चायोग भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। एंबेसी ने नागरिकों की मदद के लिए नंबर भी जारी किया है। +94777903082, +94112422788, +94112422789, +94777902082, +94772234176 इन नंबरों पर फोन कर आप अपनों की जानकारी ले सकते हैं।

कई देशों ने जताई संवेदना

पीएम मोदी के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूसे के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमले की निंदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *