DehradunNewsउत्तराखंड

कोरोना से बेहाल हुआ उत्तराखंड! 1,043 नए केस से मचा हड़कंप, 15 मरीजों ने तोड़ा दम

उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू हो गया है। पिछले कई दिनों से एक हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ रहे हैं।

सोमवार को राज्य में 1,043 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद राज्य में कोरोना की संख्या 33,016 पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में अब 10374 एक्टिव केस हैं। वहीं 22 हजार लोग अबतक इस महामारी को मात दे चुके हैं।

इससे पहले रविवार को राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड केस सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 1637 नए मामले सामने आए थे। वहीं 12 लोगों की मौत भी हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में सात, बागेश्वर में तीन, चमोली में 36, चम्पावत में 20, देहरादून 385, हरिद्वार में 224, नैनीताल में 46, पौड़ी गढ़वाल 23, पिथौरागढ़ 19, रुद्रप्रयाग में पांच, टिहरी में 24, यूएस नगर में 214, उत्तरकाशी में 37 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *