उत्तराखंड: 10वीं क्लास की नाबालिग छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, 11वीं के छात्र पर रेप का आरोप
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी थाना इलाके में 10वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने बच्ची को जन्म दिया है।
इलाके के ही रहने वाले 11वीं क्लास में पढ़ने वाले नाबालिग छात्र पर छात्रा से दुष्कर्म का आरोप लगा है। खबरों के मुताबिक, छात्रा ने परिजनों से पेट दर्द की शिकायत की। इसके बाद उसके परिजन उसे पास के अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि छात्रा गर्भवती है। इसके बाद वहां से डॉक्टरों ने नाबालिग छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। नाबालिग छात्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंबच्ची को जन्म दिया।
वहीं, पुलिस के मुतबाकि, नाबालिग छात्रा ने गांव के ही एक किशोर पर बीते साल नंवबर के महीने में रेप का आरोप लगाया था। छात्रा के पिता ने आरोपी लड़के के खिलाफ थाना पैठाणी में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जानकारी बाल कल्याण समिति को भी दे दी गई है। आरोपी नाबालिग छात्र को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।