तीन दिन की राहत के बाद उत्तराखंड में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, एक दिन में चपेट में आए 1419 लोग, 4 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 51 हजार के पार पहुंच गए हैं।
रविवार को राज्य में कोरोना के 1419 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51481 हजार हो गयी है। इससे पहले पिछले 3 दिनों में उत्तराखंड में करीब 1000 कोरोना के मामले सामने आए थे जबकि रविवार को 24 घंटे में ही 1419 मामले सामने आने से हड़कंप मच गया।
वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 04 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 652 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
किस जिले में कितने केस?
अल्मोड़ा- 00
बागेश्वर- 26
चमोली- 48
चंपावत- 30
देहरादून- 472
हरिद्वार- 164
नैनीताल- 89
पौड़ी- 58
पिथौरागढ़- 29
रुद्रप्रयाग- 30
टिहरी- 196
उधम सिंह नगर- 175
उत्तरकाशी- 102