2022 विधानसभा चुनाव: अक्टूबर में उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर आएगें।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 16 और 17 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने शाह का दौरा तय होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 02 या 14 अक्टूबर या 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस या केदारनाथ के कपाट बंद होने के अवसर पर उत्तराखंड आ सकते हैं।
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी एक अक्टूबर को उत्तराखंड दौरा संभावित। इस दिन पेशावर कांड के नायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर पीठासैन में गढ़वाली स्मारक व प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण। बता दें 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की करिश्माई जोड़ी की वजह से ही उत्तराखंड में भाजपा की 57 सीटें आई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां उत्तराखंड की जनता से डबल इंजन सरकार चुनने की अपील की थी, तो वहीं गृहमंत्री अमित शाह उस समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर उत्तराखंड में चुनावी रणनीति को अमलीजामा पहनाने का काम कर रहे थे,जिसका असर यह हुआ उत्तराखंड में भाजपा में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सरकार बनाई। लेकिन ठीक 5 साल बाद भाजपा के लिए सत्ता में वापसी करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। लेकिन इन्हीं चुनौतियों को पार पाने के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह उत्तराखंड आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां 2 अक्टूबर या 14 अक्टूबर में से किसी एक तिथि को उत्तराखंड आ सकते हैं तो वहीं 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा लगभग तय है। इस दौरान वह 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों को परखेंगे, तो वहीं एक विशाल जनसभा को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। जिसमें भाजपा ने लगभग 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया है। वहीं गृहमंत्री अमित शाह भी 16 और 17 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे।