DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में टूट गए कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2078 नए केस दर्ज, 14 की मौत

उत्तराखंड में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में जो हजार से ज्यादा लोग चपेट में आए हैं।

पिछले 24 घंटे में 2078 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 40085 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत भी हुई है।

राज्य में अबतक 478 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। इसके साथ ही आज 878 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। अब तक कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 26973 पहुंच गई है।

राजधानी देहरादून आज सबसे ज्यादा 668 केस सामने आए हैं। वहीं, चमोली जनपद में आज कोरोना से पहली मौत हुई है, जबकि नैनीताल में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है।

शनिवार को प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 54, चम्पावत में 19, देहरादून में 668, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, पौड़ी में 99, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 146, ऊधमसिंह नगर में 397 एवं उत्तरकाशी में 67 मामले शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *