NewsPithoragarhउत्तराखंड

उत्तराखंड: 17000 फीट पर तैनात जवानों को भी नहीं बख्स रहा कोरोना, 28 जवानों के संक्रमित होने से हड़कंप!

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है। सेना में भी कोरोना के कई केस सामने आ रहे हैं।

मैदानी क्षेत्र ही नहीं अब तो 17 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात जवान भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।

ताजा मामला पिथौरागढ़ का है जहां 17 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात सेना और आईटीबीपी के जवान भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। धारचूला की व्यास वैली की ग्राम सभा गुंजी में सेना के 28 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने धारचूला बेस कैंप में सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।

आपको बता दें, पिथौरागढ़ में चीन बॉर्डर के करीब गुंजी में कोरोना ने दस्तक दी है। बीते कुछ रोज से यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है। चीन बॉर्डर की सुरक्षा में तैनात सेना और आईटीबीपी के जवानों को कोरोना अपनी गिरफ्त में ले रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *