उत्तराखंड को कोरोना के मोर्चे पर थोड़ी राहत! 24 घंटे में सामने आए महज इतने केस, 3 मरीज की हुई मौत
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 376 नए मामले सामने आए।
जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58024 पहुंच गई हैं। वहीं 24 घंटे में तीन लोगों की मौत भी हुई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 927 हो गई है।
किस जिले में कोरोना के कितने केस
अल्मोड़ा-4
बागेश्वर- 11
चमोली-29
चंपावत- 16
देहरादून-128
हरिद्वार- 28
नैनीताल- 34
पौड़ी- 42
पिथौरागढ़-8
रुद्रप्रयाग- 10
टिहरी- 31
उधम सिंह नगर- 22
उत्तरकाशी-13