राहत भरी खबर से हफ्ते की शुरूआत! उत्तराखंड में 24 घंटे में महज इतने लोग हुए संक्रमित, 6 लोगों की मौत
उत्तराखंड में आज कोरोना के 457 नए मामले सामने आए हैं। ये अपने आप में राहत भरी खबर है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 47502 हो गयी है।
राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 6 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 580 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि आज अल्मोडा़ में 19, बागेश्वर में 2, चमोली में 7, चंपावत में 21, देहरादून में 113, हरिद्वार में 129, नैनीताल में 18, पौडी़ में 15, पिथौरागढ़ में 2, रूद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 27, उधम सिंह नगर में 76 और उत्तरकाशी में 25 मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 47502 तक पहुंच गया है। वहीं आज 7 कोरोशा संक्रमितों की मौत हुई।