उत्तराखंड की सबसे बड़ी जेल में कोरोना की दस्तक, 61 कैदी निकले पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप!
एक ओर जहां सरकार द्वारा कई सेवाएं बहाल की जा रही है। वहीं दूसरी ओर कोरोना के कई हैरान करने वाले मामले भी सामने आ रहे हैं।
ताजा मामला उत्तराखंड के सबसे बड़ी जेल से सामने आया है। जहां कोरोना ने दस्तक दे दी है। हरिद्वार स्थित जिला कारागार में 61 कैदी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि अभी कई कैदियों की रिपोर्ट आना बाकी है। ताजा जानकारी के मुताबिक फिलहाल, प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए कैदियों को आइसोलेट कर दिया है। इन सभी कैदियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
वहीं, हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जेल में कोरोना संक्रमण कैसे पहुंचा इसकी जांच करने की बात कही है। जिलाधिकारी के मुताबिक जेल में कोरोना को रोकने के लिए अस्थाई जेल बनाई गई है। कैदियों को इसी जेल में क्वॉरेंटाइन कर दूसरे जेल में भेजा जाता है। इसके बावजूद भी जेल में कोरोना पॉजिटिव कैदी पाए गए हैं।