उत्तराखंड में कोरोना की ‘डरावनी’ रफ्तार, 11 और मरीजों की मौत, अब तक 24,629 लोग संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 24,629 पहुंच चुकी है।
पिछले 24 घंटे में राज्य में 668 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 24,629 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जबकि सूबे में अब तक 16,573 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
उधर, राज्य में मरने वालों की बात करें तो अब तक 341 मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब 7640 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 67.29 प्रतिशत रह गया है। वहीं, रविवार को 591 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है।