उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 950 नए केस, रिकॉर्ड 18 मरीजों की मौत
उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने भयानक रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में कोविड 19 के एक दिन में रिकॉर्ड 950 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
पिछले 24 घंटे में 950 कोरोना के मामले आने से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23,961 पहुंच चुका है। जबकि, 15,982 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं शनिवार को कोरोना संक्रमण से हुई मौत के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। आपको बता दें कि आज शनिवार को प्रदेश में कुल 18 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, शनिवार को 535 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है लेकिन, प्रदेश में 330 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 7575 केस अभी भी एक्टिव हैं इसके अलावा रिकवरी रेट घट कर 66 फ़ीसदी हुआ हैं। जिले की बात करें तो आज अल्मोड़ा में 32, बागेश्वर में सात चमोली में 30 चंपावत में 14 देहरादून में 226, हरिद्वार में 7, 133 नैनीताल में 113, पौड़ी गढ़वाल में 71, पिथौरागढ़ में 8, रुद्रप्रयाग में 17, टिहरी गढ़वाल में 55, उधम सिंह नगर में 175 और उत्तरकाशी में 69 नए मामले सामने आए हैं।